पिथौरागढ़। धारचूला अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने एक नेपाली युवक को लाखों रुपयों (भारतीय करेंसी) के साथ पकड़ा है। गुरुवार को जवानों ने युवक को उस समय दबौचा जब वह नगदी लेकर नेपाल जा रहा था। एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पास से 22 लाख रुपये बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में नगदी मिलने के बाद एसएसबी के साथ ही कस्टम, पुलिस सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी युवक से पूछताछ में जुट गई हैं। इधर नेपाली युवक के पास लाखों रुपये मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।लोग इसे चोरी की घटनाओं से भी जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है। जिसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।