यात्रा: कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा ऋषिकेश पहुंची, भाजपा पर लगाए आरोप…

देहरादून। दिल्ली में हो रहे केदारनाथ मंदिर के निर्माण का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा ऋषिकेश तक पहुंच गई है। पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा यंहा पत्रकारों से मुख़ातिब हुए। यह यात्रा कल शाम हरिद्वार से होते हुए रायवाला, श्यामपुर, आईडीपीएल उसके बाद ऋषिकेश पहुंची।

माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार ने विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़-छाड़ करते हुए सोने को पीतल में बदल दिया और अब नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर  ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।

जिसका विरोध स्वयं ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने भी किया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस कृत्य पर उनकी बुद्धि की शुद्धि के इस पदयात्रा का आयोजन किया  गया है।