धारचूला काली नदी में गिरा युवक, लापता

पिथौरागढ़। धारचूला कालिका में एक युवक अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गया। घटना के 20 घंटे बाद भी युवक का सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेश बीते रोज नदी किनारे आवाजाही कर रहा था। एकाएक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद दो लोगों ने नदी में कूद मारकर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। इधर लापता युवक की खोजबीन को पुलिस सर्च अभियान चला रही है।