पहाड़ के इस शहर में लोग कंधों में ढोकर घर पहुंचा रहे राशन


पिथौरागढ़। थल-मुनस्यारी मार्ग में नौ दिन बाद भी भारी वाहनों की आवाजाही शुरू न होने से जरूरी सामाग्री को मजदूरों से ढुलवाकर एक से दूसरे क्षेत्र तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को मजदूरों ने फल, सब्जी सहित अन्य सामाग्री को बंद रास्तों से होकर दूसरी तरफ पहुंचाया और फिर छोटे वाहनों के जरिए सामाग्री तहसील मुख्यालय पहुंची। तब कहीं जाकर लोग घरों में सब्जी का स्वाद चख पा रहे हैं। थल-मुनस्यारी सड़क भारी वाहनों के लिए लगातार दसवें दिन भी नहीं खुल सकी। बनिक और कालामुनी के समीप सड़क ध्वस्त होने से इस मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। रसोई गैस, खाद्य सामाग्री, भवन निर्माण आदि के वाहन रास्ते में ही फंसें होने के कारण तहसील मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जरूरी सामान के लिए जूझ रहे हैं। आमजन को जरूरी सामाग्री मिल सके इसके लिए ट्रक संचालक और व्यापारियों ने मिलकर नया रास्ता खोज निकाला है। ट्रकों के जरूरी सामान लेकर मजदूर बनिक और कालामुनी के समीप ध्वस्त मार्ग से आगे तक ढोकर ला रहे हैं। फिर छोटे वाहनों के जरिए सामाग्री को दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया का कहना है कि अगर शीघ्र ही सड़क में भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।