पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में दो लोगों से नौकरी के नाम पर सात लाख रुपये से अधिक धनराशि की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर लखनऊ के रहने वाले आरोपी के हल्द्वानी में होने की सूचना मिली। बीते रोज टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गंगोलीहाट निवासी इंद्र सिंह ने बीते 17 मार्च को दी तहरीर में बताया था कि भूपेंद्र सिंह ने उनके पुत्र को नौकरी लगाने का लालच दिया। इसके एवज में उसने 2लाख 80 हजार रुपये मांगे। बाद में उसने यूपी के किसान इंटर कॉलेज सिक्टाह महुली सन्त कबीर नगर का नियुक्ति पत्र भी भेजा। जब उनका बेटा उक्त पते पर पहुंचा तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पुलिस ने धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि उक्त ने एक अन्य व्यक्ति से भी 4 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी युवाओं को झांसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करता था। टीम में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी, एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे, अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाठक, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र चन्द्र, कांस्टेबल विनोद जोशी, श्रवण कुमार, कमल तुलेरा, विपिन ओली शामिल रहे।