पिथौरागढ़। सीमांत में कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न स्थानों पर वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को नगर के चंडाक मार्ग स्थित उल्का मंदिर के समीप बने शहीद स्मारक में विजय दिवस पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठन के लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कारगिल शहीद राइफलमैन जोहार सिंह, हवलदार गिरीश सिंह, लांस नायक किशन सिंह व पीटीआर कुंडल सिंह बेलाल के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डीएम रीना जोशी, विधायक विशन सिंह चुफाल, एसपी रेखा यादव ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सैन्य भूमि है। यहां हर घर से जवान देश की सेवा कर रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि जिन शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, उन्हें देश हमेशा याद रखेगा। बाद में उन्होंने वीरांगना लीला देवी, तनुजा देवी, शांति सामंत और शहीद की माता कूना देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यहां एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर कर्नल करम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल एसपीएस गुलेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) कोहली, शमशेर सिंह महर, दीपा देवी सहित सैनिक संगठनों के पदाधिकारी व पूर्व सैनिक आदि मौजूद रहे।