पिथौरागढ़। जनपद के सरकारी, निजी स्कूल सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार यानि आज अवकाश रहेगा। मौसम के अर्लट को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। डीएम रीना जोशी का कहना है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने आमजन से सतर्कता बरतने, नदी किनारे आवाजाही न करने की भी अपील की है।