ब्रेकिंग::यहां निजी स्कूल के शिक्षक को जंगली सूअर ने मार डाला

बेरीनाग, संवाददाता। चौकोड़ी में जंगली सूअर के हमले में एक निजी स्कूल में तैनात शिक्षक की मौत हो गई। रविवार शाम मवेशियों को जंगल से घर लाते समय यह हादसा हुआ। मृतक मूलरूप से मुनस्यारी के डुंगरी गांव का रहने वाला है। तीन साल पूर्व से ही यहां परिवार संग रह रहे थे।
तहसील मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर चौकोड़ी में रघुवीर सिंह (42)पुत्र नारायण सिंह अपनी पत्नी और आठ वर्ष के बेटे के साथ रहते थे। वह एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। रविवार को मवेशियों को चुगाने वह घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल लेकर गए।वापस घर लौटते समय एकाएक जंगली सूअर ने हमला कर उन्हें गंभीर तौर पर घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में परिजन रघुवीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रघुवीर की एकाएक मौत से परिजन सदमे में हैं। पत्नी गीता और बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी‌
—-