मां की ममता को दरकिनार कर नवजात को जन्म देते ही नहर में फैंका 

हल्द्वानी।काठगोदाम क्षेत्र के देवलातल्ला सिंचाई नहर में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नवजात लड़का है और उसके नाभी में नाल भी लगी हुई है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है बिन ब्याही मां ने लोकलज्जा के डर से नवजात को जन्म देने के बाद नहर में फेंक दिया होगा। संभावना जताई कि प्रसव के समय महिला का आठ से नौ माह का गर्भ रहा होगा। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।