पिथौरागढ़। 25 अगस्त से 30 अगस्त तक रामलीला मैदान में आठू पर्व की धूम मचेगी। रामलीला प्रबंधकारिणी समिति की सोमवार को बैठक हुई। जिसमें अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह माहरा व संचालन सचिव दिलीप वल्दिया ने की। बैठक में तय किया गया कि इस बार आठूं मेला 25 अगस्त से शुरु होगा और 30 अगस्त तक चलेगा। प्रबंधक नवीन भट्ट ने विद्यालयों में संपर्क करने का सुझाव दिया है। कमेटी में निर्णय लिया कि पारंपरिक परिधानों में ही खेलों का आयोजन होगा।