पिथौरागढ़। धारचूला सेलमा रांथी में तैनात एक शिक्षक तीन साल से दूसरे विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन उन्हें वेतन सेलमा रांथी विद्यालय से जारी हो रहा है।अटैचमेंट के इस खेल से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को रांथी के केशर सिंह धामी ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में नीरंजन सिंह बिष्ट नामक एक शिक्षक पूर्व में तैनात थे, जिन्हे वर्तमान में दूसरे विद्यालय में अटैच किया गया है। कहा कि तीन साल से उन्हें इस विद्यालय से वेतन जारी किया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात है कि वह यहां अपनी सेवा ही नहीं दे रहे हैं। कहा कि वर्तमान में यहां कार्यरत शिक्षक का स्वास्थ खराब होने से एक सप्ताह से विद्यालय शिक्षक विहीन चल रहा है। कहा कि रोजाना विद्यालय खुलता है, बच्चे स्कूल पहुंचते हैं और बगैर पढ़ाई के ही वापस घर लौट जाते हैं।