9 हजार के लोन के चक्कर में पौंने छह लाख रुपये गंवाए

पिथौरागढ़। आनलाइन लोन एप से 9 हजार रुपये लोन लेने पर साइबरों ठगों ने एक व्यक्ति से ब्लैकमेल कर पौने छह लाख रुपये ठग लिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्लेमेनटाउन निवासी स्पर्श ने तहरीर दी। तहरीर में बताया कि आनलाइन लोन एप से तीन हजार रुपये का लोन लिया। इसमें से उनके खाते में 1920 रुपये आए। उन्होंने तीन हजार रुपये का फिर एक और लोन लिया। दोनों लोन उन्होंने तय सीमा पर चुका दिए पर साइबर ठगों ने उनकी अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट में डाल दी। आरोपी व्यक्ति लोन जमा न होने का दावा कर रहे हैं पर वह बीते दिनों में पौंने छ लाख रुपये जमा करा चुके हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।