दीदी के घर जल्दी पहुंचने को पैदल निकली बहन की बरसाती नाले में बहने से मौत


पिथौरागढ़। थल के चौसाला में अपनी दीदी से मिलने घर से निकली एक बहन बरडगाड़ (बरसाती नाला) में बह गई। घटना के दो दिन बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब 500मीटर दूर पड़ा हुआ मिला। बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया। चौसाला निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी तारा देवी (42) बीते 26जलाई को अपनी बड़ी बहन के घर हीपा जाने के लिए निकली। सड़क के बजाए जल्दी पहुंचने के चक्कर में वह हीपा के लिए पैदल मार्ग से गई।करीब दो किमी पैदल चलने के बाद वह बरडगाड पहुंची। बताया कि दूसरी तरफ पहुंचने को वह गाड पार कर रही थी, कि इस बीच एकाएक तेज बहाव में वह बह गई। कहा कि घटना के बाद से उनकी खोजबीन को सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। एसआई विनोद भट्ट व उनकी टीम को बरडगाड और पियारागाड के संगम पर बलवाबगड में शव पड़ा हुआ मिला।
———