यहां पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने ली महिला की जान

पिथौरागढ़। बंगापानी शिलिंग में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। ग्राम प्रधान तुलसी देवी ने बताया कि मंगलवार को मीना देवी (34)पत्नी हरीश सिंह घर के समीप ही घास काटने गई। इस बीच एकाएक एक चट्टान से पत्थर गिरने लगे। पत्थरों की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। महिला की अकस्मात मौत से परिवार सदमे में है। इधर तहसीलदार चंद्र प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम को मौका पर भेजा गया है।