पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में रोजगार के सीमित संसाधन होने से यहां के युवा बेरोजगारी की मार से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि जनपद का औसतन हर तीसरा युवा बेरोजगार है। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवाओं के आंकड़ें इसकी तस्दीक करते हैं। हाईस्कूल, इंटर पास से लेकर बीएड, बीटेक डिग्रीधारी भी रोजगार को भटक रहे हैं। ऐसे में कई युवा सरकारी नौकरी न मिलने पर राजनीतिक दलों से जुड़कर ठेकेदारी में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। पूर्व तक जहां ठेकेदारी का कार्य अमूमन उम्रदराज लोग ही करते थे, लेकिन अब युवाओं की तादाद भी बढ़ गई है।
——-
55हजार से अधिक युवा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत
पिथौरागढ़। जनपद में 55हजार 330 ऐसे हैं, जिन्हें नौकरी की दरकार है। इनमें 33हजार 695 पुरुष व 21हजार 635 महिलाएं शामिल हैं। नौकरी की चाह लिए इन युवाओं ने सेवायोजन कार्यालय में अपना पंजीकरण भी कराया है, लेकिन सेवायोजन कार्यालय भी केवल पंजीयन तक ही सीमित रह गया है। हालांकि विभाग समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन कर जरूर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बेरोजगारों की यह फौज कम होने का नाम नहीं ले रही है।
——