पिथौरागढ़। सावन माह में विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपकी यह मनोकामना पूरी नहीं हो सकेगी। आगामी एक अक्तूबर तक श्रद्धालुओं के लिए गुफा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि बीते दिनों गुफा के भीतर ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई थी। लेवल कम होने पर भारतीय पुरातत्व विभाग ने गुफा को बंद करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि एक अगस्त से गुफा को बंद रखा जाएगा।
———