पिथौरागढ़। जनपद के सल्ला चिंगरी के रहने वाले एक युवक की खटीमा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का शव मझोला द्वितीय गांव में ईंट के ढेर पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश चंद(29) पुत्र स्व. बलवीर चंद हिसार में फ्रूटी कंपनी में ऑपरेटर था। पांच दिन पहले ही अपने गांव आया था। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला रंजिश के चलते हत्या का लग रहा है। दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया है। अविवाहित दिनेश खटीमा में अपने बड़े भाई भूपेंद्र चंद के परिवार के साथ रहता था।एक वर्ष पहले ही पूर्व सैनिक भूपेंद्र का निधन हुआ है। घर पर विधवा भाभी और एक भतीजा और भतीजी है।