पिथौरागढ़। सीमांत में दवा दुकान की आड़ में क्लीनिक भी संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम की चेकिंग में यह मामला सामने आया है। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल राजेश यादव, एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे और औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में शहर के करीब दस मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन मे तीन मेडीकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गई। जिसके बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि विण में एक मेडीकल स्टोर संचालक दवा की आड़ में क्लीनिक चलाया रहा था। उक्त मेडीकल स्वामी का लाइसेंस भी दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो गया है। उक्त मेडीकल को मौके पर ही सीज कर दिया गया है।