देहरादून। गैरसैण में बुधवार रात हुई भारी बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मकान राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति है। इस हादसे में मकान के भीतर सो रही उनकी पत्नी दीपा देवी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला सात माह की गर्भवती थी। महिला के साथ ही गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। इस हादसे से परिजन बदहवास हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुदरत से बरसी इस आफत से राकेश का मकान ही ध्वस्त नहीं हुआ, परिवार की उम्मीदें भी दफन हो गयी। घर पर दो माह बाद आने वाले नये मेहमान के स्वागत को लेकर तैयारी चल रही थी, लेकिन इस घटना से उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। राकेश रामनगर के एक होटल में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना के बाद वह अपने गांव के लिए निकल पड़े हैं, लेकिन रास्ता बंद होने से उनके लिए घर पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।