
चंपावत। लोहाघाट में एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के विवाह से इंकार करने के कारण युवक ने तनाव में यह आत्मघाती कदम उठाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवक को हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया है। मिली जानकारी के अनुसार युवती एक डिग्री कॉलेज की छात्रा है। दोनों के बीच वर्ष 2021 से दोस्ती थी, लेकिन छात्रा और उसके परिवार के लोग युवक से उसकी गलत आदतों और कुछ अन्य कारणों से विवाह के लिए राजी नहीं थे। जिसके बाद युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।इधर बताया जा रहा है कि 31जुलाई को छात्रा ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।