पिथौरागढ़। नगर में मेडीकल स्टोर जांच में जिन दवा दुकानों में अनियमितता पाई गई प्रशासन ने उनके नाम सार्वजनिक किए हैं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि अनियमितता पाए गए मेडिकल स्टोरों में बैंक रोड में बोरा मेडिकल स्टोर, सिल्थाम में देव फार्मेसी और विण स्थित मेडिकल सेंटर हैं। मेडिकल सेंटर में ही क्लीनिक भी संचालित होते हुए पाया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक बिष्ट का कहना है कि उक्त मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।