यहां पुलिस की महिला एसआई को युवक ने भेज डाले अश्लील मैसेज


रुद्रपुर। पुलिस विभाग में कार्यरत एक महिला एसआई को एक युवक ने अभद्रता और अश्लील मैसेज भेजे। एसआई ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि वह काशीपुर कोतवाली के एक चौकी में प्रभारी के रूप में कार्यरत है। एक व्यक्ति जिसका नाम केसव सिंह थलवाल बताया जा रहा है उसने बीते 17 जुलाई की शाम 18.49 बजे उनके मोबाइल पर कॉल किया और उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। उस व्यक्ति ने 21 जुलाई की देर रात पुनः कॉल कर उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपने इंस्टाग्राम आईडी से 46 सेकेंड की एक आपत्तिजनक फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जो उन्हें इंस्टाग्राम से प्राप्त हुई। यह वीडियो अप्रत्यक्ष रूप से उसने उनकी लज्जा भंग करने के लिए वायरल की है। इसके बाद 24 जुलाई को ही उस व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी, एसआई नवीन बुधानी और एसपी सिटी काशीपुर की एक वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
————-