दिल्ली। स्कूल पढ़ने वाले बच्चों में मोबाइल में गेम खेलने की लत इस कदर हावी हो रही है कि अगर उन्हें इससे रोका जा रहा है तो वह जान देने से भी पीछे नहीं हट रहे। ताज़ा मामला गाजियाबाद के लालकुआं चौकी क्षेत्र की लक्ष्मी विहार रेलवे कॉलोनी का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र यश यादव को उसकी मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया। इससे नाराज होकर छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। घटना के वक्त माता-पिता काम पर गए हुए थे।