
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों का प्रशासन व पुलिस टीम ने औचक निरीक्षक कर सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। शनिवार को टीम ने कोचिंग संस्थानों के एन्ट्री व एग्जिट गेट, पार्किंग स्थल सहित सम्पूर्ण परिसर व भवन का दैवीय व अन्य आपदाओं की दृष्टि से निरीक्षण किया। बिजली व फायर सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट करते हुये अग्निश्मन उपकरणों को चेक किया। कोचिंग संस्थानों में आपात स्थिति में निकलने हेतु पर्याप्त द्वार न होने, आग लगने पर उसे बुझाने हेतु फायर उपकरण न होने एवं गन्दगी व सफोगेशन सम्बन्धी अन्य अनियमितताएं मिलने पर आईएलसी व पहली मंजिल कोचिंग संस्थान का चालान काटा है। अन्य कोचिंग संस्थाओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं। टीम में एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा,सीओ परवेज अली,ईओ राजदेव जायसी समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।