पिथौरागढ़। कहते हैं पहाड़ का जीवन पहाड़ जैसा ही कठिन है। मानसून काल में आए दिन ऐसा देखने को भी मिल रहा है। ताजा मामला थल क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भट्टीगांव-नौलड़ा सड़क को बंद हुए सात दिन का समय हो गया है, लेकिन प्रशासन सड़क खोलने में नाकाम रहा है। रविवार को भी इस मार्ग में आवाजाही बंद रही। जिसका खामियाजा एक बीमार बुजुर्ग को भुगतना पड़ा। 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला झापूली देवी की एकाएक तबीयत बिगड़ गई। रास्ता बंद होने से परिजनों के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया है। बाद में युवाओं ने करीब एक किमी पैदल पीठ लगाकर महिला को दूसरी तरफ पहुंचाया। तब कहीं महिला अस्पताल पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि सड़क बंद होने से ग्रामीणों के लिए खाद्य सामाग्री भी गांव तक पहुंचना कठिन हो गया है। कहा कि ग्रामीण दैनिक जरूरत की सामाग्री के लिए कई किमी पैदल चल रहे हैं। इधर डीडीहाट पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का कहना है कि सड़क खोलने का कार्य चल रहा है। जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी।
———-