स्कूल जाने का मन नहीं था तो छात्र ने विद्यालय को ही बम से उड़ाने को भेजा ई-मेल

दिल्ली। एक निजी स्कूल को बम होने का ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दो अगस्त की सुबह ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को कैलाश कॉलोनी स्थित समर फिल्ड्स पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि किसी अज्ञात ने उन्हें ई-मेल भेजा है। इसमें लिखा हुआ कि स्कूल में बम रखा गया है। तुरंत स्कूल परिसर को खाली कराया गया और बम डिटेक्शन और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाकर पूरे स्कूल की गहन तलाशी ली गई। काफी देर तलाशी लेने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले की जांच के लिए साइबर एसएचओ अरुण वर्मा की टीम को बुलाया गया। साइबर थाना पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि ई-मेल सीआर पार्क से भेजा गया। पुलिस ने आईपी एड्रेस की जानकारी जुटाई और ई-मेल भेजने वाले तक जा पहुंची। जांच में पता चला कि ई-मेल भेजने वाला स्कूल का छात्र है। छात्र ने अपने मोबाइल से स्कूल को ई-मेल भेजा था। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। छात्र ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले बारिश के चलते स्कूल बंद किया गया था। दूसरे दिन उसका स्कूल जाने का मन नहीं था, उसे छुट्टी चाहिए थी। इसके लिए उसने स्कूल को बम से उड़ाने का ई-मेल भेज दिया।