ग्रामीणों के दर्द को विधायक, एसडीएम ने भी किया महसूस, सड़क बंद, 10किमी पैदल चल पहुंचे गांव

पिथौरागढ़। मुनस्यारी के बोना गांव में सड़क बंद होने से ग्रामीण तो परेशानी झेल ही रहे हैं। सोमवार को विधायक के साथ ही एसडीएम, तहसीलदार को भी इस समस्या से जूझना पड़ा। दरअसल बोना गांव में प्रशासन ने आपदा शिविर लगाया, लेकिन सड़क बंद होने से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विधायक को भी गांव पहुंचने तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दस किमी पैदल चलने के बाद वह गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बोना आपदा शिविर में स्थानीय लोगों ने भू कटाव से पूरे बोना गांव को हो रहे खतरे, बारिश से खतरे की जद में आए मकान, क्षतिग्रस्त रास्ते, पेयजल लाइन, बिजली लाइन को दुरस्त करने की मांग उठाई। विधायक धामी ने लोनिवि, ब्रिडकुल को सप्ताह भर के भीतर सड़क से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने घरों के आसपास लटक रही बिजली लाइन को भी ठीक करने के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। यहां तहसीलदार वतन गुप्ता, भुवन लाल वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवराम, दिनेश भंडारी, कम्मू रावत, दुर्गा सिंह, मनोज कुमार, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।