यहां नवोदय के बच्चों को परोसी जा रही अधपकी सब्जी, थाली से सलाद भी गायब

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अधिकारियों के निर्देश के बाद भी बच्चों को गुणवत्ता का भोजन नहीं परोसा जा रहा है। यहां विद्यालय भवन की दीवारों पर लिखा हेल्थ इज वेल्थ केवल वहीं तक सीमित है। दीवारों पर जहां स्वास्थ्य ही धन है, लिखा है, लेकिन विद्यालय के बच्चों को अचार में पानी मिलाकर बांटा जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि सोमवार को आलू-कद्दू की सब्जी कच्ची होने से उन्होंने नहीं खाई। दाल पानी की तरह पतली थी। एडीएम के चार दिन पूर्व किए निरीक्षण के बाद दो दिनों से चावल ठीक मिल रहा है। बच्चों ने बताया कि मैन्यू न होने से उन्हें पता ही नहीं रहता कि कौन से दिन भोजन में उन्हें क्या मिल रहा है। सोमवार को दिन के भोजन में मैन्यू के अनुसार भट्ट की चुडकानी दी जानी थी, यह बनाई ही नहीं गई। इसी तरह सलाद भी दिया जाना था लेकिन बच्चों को सलाद नहीं मिला। खाने के साथ मिले आचार के बारे में बच्चों ने कहा कि बाजार में उपलब्ध आचार में भी पानी डालकर दिया जा गया है। सोमवार को ही इस स्कूल में सुबह के समय नाश्ते में आलू का पराठा दिया जाना था, लेकिन बच्चों ने बताया कि उन्हें आज यह नहीं दिया गया। बड़ी की सब्जी के साथ सामान्य रोटी नाश्ते में मिली। मैन्यू के अनुसार उन्हें रोज सुबह दस बजे फल दिए जाने हैं, लेकिन इस स्कूल में पिछले एक सप्ताह से छात्र छात्राओं को फल खाने को नहीं मिल रहे हैं। बच्चों ने कहा कि कई दफा बेस्वाद भोजन होने से उन्हें बगैर खाए ही रहना पड़ता है। मैस में सफाई व्यवस्था की स्थिति भी खराब मिली। इधर प्रधानाचार्य शंभुनाथ यादव का कहना है कि भोजन की जिम्मेदारी हल्द्वानी के एक ठेकेदार पर है। निरीक्षण के दौरान भोजन में गुणवत्ता ठीक नहीं मिली है। इस संबंध में ठेकेदार को चेतावनी दी गई है और व्यवस्थाएं ठीक करने को कहा गया है, ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।