हल्द्वानी। उधमसिंह नगर के बाजपुर में एक शिक्षिका की आपत्तिजनक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली कोई और नहीं बल्कि विद्यालय की पूर्व छात्रा निकली। पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। सोमवार रात दबिश देकर आरोपी छात्रा को हरिद्वार से पकड़ा है। युवती ने शिक्षिका पर पढ़ाई के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सीओ अन्नराम आर्या ने बताया कि पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि उसने कक्षा नौ से 12 तक पढ़ाई विद्यालय में की है। विद्यालय की एक शिक्षिका उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। उसने बताया कि इसी खुन्नस में शिक्षिका ने उसे परीक्षा में नंबर भी कम दिए थे। आरोपी युवती ने विद्यालय से वर्ष 2022-2023 में 12वीं पास की है। यह बात शिक्षिका ने भी स्वीकार की है। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपी के दोनों मोबाइल नंबरों की जांच कर साक्ष्य बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने 41 का नोटिस देकर पूछताछ के बाद युवती को छोड़ दिया।