पिथौरागढ़। पहाड़ में लड़कें तो शराब का सेवन करते ही आ रहे हैं, लेकिन अब युवतियां भी शराब का सेवन करने लगी है। ताजा मामला गुरुवार शाम का है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर में रहने वाली एक युवती का जन्मदिन था। दोस्तों ने पार्टी मांगी तो वह शहर से लगे चंडाक क्षेत्र में पार्टी को पहुंचे। यहां उन्होंने दारू पार्टी की। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवकों के साथ युवती ने भी शराब का सेवन किया। शराब की मदहोशी और संगीत की धुन में सभी लोग डांस करने लगे। इस बीच शराब के नशे में धुत युवती गश्त खाकर जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। काफी कोशिश के बाद भी युवती को होश में नहीं आया। बाद में डरे सहमे साथी, युवती को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। युवती अब स्वस्थ बताई जा रही है। इधर युवा वर्ग में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए लोगों ने चिंता जताई है।