पिथौरागढ़। पड़ोसी देश नेपाल से खरीदकर भारत पहुंची चरस को पुलिस ने पकड़ा है। बरामद चरस की कीमत पांच लाख 30हजार के करीब बताई जा रही है। शुक्रवार को एसपी रेखा यादव ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को लेकर पुलिस टीम लगातार अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारचूला घटखोला पुल के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आवाजाही कर रहे सिन्नाखोना निवासी सुनील सिंह को टीम ने रोका। जांच के दौरान युवक के पास से 2 किलो 650 ग्राम चरस बरामद हुई। बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि वह उक्त चरस को सिफ्टी नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर ला रहा है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह, एसओजी प्रभारी मनोज पांडेय, एसआई प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सोनू कार्की, ललित पांगती, संतोष कुमार, विनोद कुमार, शुभम सिंह बजेठा शामिल रहे।