बागेश्वर। गरुड़ के रणकुंणी गांव की एक महिला की गरुड़ गंगा में बहने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नीमा देवी गांव के पास ही जंगल में बकरियां चुगाने गई। वापस घर लौटते समय बरसाती गधेरे में असंतुलित होकर वह गिर गई और गिरते-गिरते गरुड़ गंगा नदी में पहुंची गई। बाद में नदी के तेज बहाव में बहकर उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकाला।
——–