दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के ऊना से पंजाब के लिए निकला बारातियों का एक वाहन जेजो खड्ड में आई बाढ़ बह गया। हादसे में वाहन में सवार नौ लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है। जबकि वाहन में सवार एक युवक किसी तरह बचकर पानी से बाहर निकल आया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शोक व्यक्त किया है। सीएम सुक्खू ने कहा एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “ऊना ज़िले के देहलां गांव के करीब 9 लोग जैजो (हिमाचल-पंजाब बॉर्डर) के पास तेज पानी के बहाव के कारण हादसे का शिकार हो गए। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस मुश्किल घड़ी में साहस दे”। वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर लिखा “घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है। सर्च और बचाव अभियान जारी है। यहा हादसा बेहत दुखद है। हमें इस घटना का बहुत खेद है। बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना है। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है”।
———
वाहन में सवार लोगों की सूची
दीपक पुत्र सुरजीत भाटिया, निवासी देहलां निकट माहलपुर
सुरजीत पुत्र गुरदास राम, निवासी देहलां निकट माहलपुर
परमजीत कौर, निवासी देहलां निकट माहलपुर
सरूप चंद, निवासी देहलां निकट माहलपुर
बिंदर, निवासी देहलां निकट माहलपुर
शिन्नो, निवासी देहलां निकट माहलपुर
भावना , निवासी देहलां निकट माहलपुर
अंजू , निवासी देहलां निकट माहलपुर
हरमीत , निवासी देहलां निकट माहलपुर