महिला को नौकरी का दिखाया सपना, छह लाख लिए, नौकरी तो मिली नहीं, धन भी गंवाया

पिथौरागढ़।एक महिला से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि स्वयं को उत्तराखंड जल विद्युत निगम का उपमहाप्रबन्धक बताने वाले एक व्यक्ति ने उनसे छह लाख रुपये लिए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही अब वह धन वापस लौटा रहा है।नगर निवासी प्रीती द्विवेदी ने पुलिस में तहरीर दे कर कहा कि वर्ष 2020 में परीचित के माध्यम से ई. दीपक जोशी से उनके पति का संपर्क हुआ। जिसने खुद को देहरादून निवासी और उत्तराखंड जल विद्युत निगम का उप महाप्रबन्धक (भर्ती/पेंशन बोर्ड) बताया। कहा कि निगम में भर्ती कराने के लिए वह व्यक्ति कई बार उनके घर पर आया। इसके लिए छह लाख रुपये की मांग की। उनके पति ने 18 अगस्त को दीपक को तीन लाख रुपये का एक चेक और उनके कहे अनुसार हरीश पंत नामक दूसरे व्यक्ति के नाम पर तीन लाख का चेक दिया। वर्ष 2021 में दीपक ने उन्हें एक मैरिट लिस्ट की सूची भी भेजी, लेकिन सब फर्जी निकला। इधर साइबर सैल प्रभारी मनोज पांडेय का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है‌। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।