इमरजेंसी होने पर ही आए अस्पताल, आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

पिथौरागढ़। जनपद में शनिवार यानि आज इलाज के लिए अस्पताल आकर चिकित्सकों की दिखाने की सोच रहे हैं तो घर पर ही रहें। जनपद में आज चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इससे यहां भी निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। निजी अस्पताल में न तो ओपीडी होगी और न ही इमरजेंसी में रोगियों का इलाज मिलेगा। केवल भर्ती रोगियों को ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इधर जिला अस्पताल के पीएमएम डॉ. जेएस नबियाल ने बताया कि ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी। आपातकालीन स्थिति में ही लोगों को इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।