पिथौरागढ़ में लॉकअप सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी की मौत, जाने कैसे…


पिथौरागढ़। सीमांत में पुलिस विभाग में तैनात एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लॉकअप सुरक्षा में तैनात ड्यूटी के दौरान कर्मी अनियंत्रित होकर सीढ़ी से गिर गए। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बीते रोज स्वतंत्रता दिवस पर हुई। मूल रूप से ग्राम उलंग्रा थाना देवाल पोस्ट उलंग्रा चमोली के रहने वाले प्रभु दयाल कुनियाल पुत्र मोहन चन्द्र कुनियाल डीडीहाट लॉकअप सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। उनके एकाएक निधन से पुलिस परिवार में शोक की लहर है। एसपी रेखा यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने मृतक कर्मी के अकस्मात निधन पर शोक जताया है।
——-