पिथौरागढ़। सीमांत में पांच युवाओं ने शराब की गोदाम के ताले इसलिए तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि उसे बेचकर वह देश की राजधानी दिल्ली जा सके, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार को एसपी रेखा यादव ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते 12 अगस्त की रात वड्डा में एक शराब के गोदाम में हुई चोरी की वारदात सामने आई थी। अज्ञात लोगों ने दो गोदाम के शटर तोड़कर शराब की कई पेटियां चुरा ली। किशन सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305/331(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कहा कि जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस ने तीन टीमें गठित की। इसके अलावा प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में भी एसओजी टीम चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। कहा कि तीन दिनों तक टीमों ने वड्डा क्षेत्र, गुरना, कन्त गांव, गोगना क्रेशर, सल्ला चिंगरी, सेल आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग की। बीते रोज मुखबिर की सूचना पर गोगना स्टोन क्रेसर के पास से चार आरोपियों को आठ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में महेन्द्र सिंह सौन उर्फ बबलू निवासी कौल सल्ला, शंकर सिंह बिष्ट निवासी सेल व कंत गांव के विनोद सिंह मेहता और किशोर सिंह मेहता शामिल हैं। बताया कि आरोपी महेन्द्र पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। एसपी ने चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसआई गिरीश चंद्र, एसआई शंकर सिंह रावत, जितेन्द्र सौराड़ी, अपर उपनिरीक्षक कुबेर सिंह, हेड कांस्टेबल नैन सिंह, सुरेन्द्र मनराल, गोविन्द वर्मा, सूर्य प्रकाश, संजू राम, कुबेर सिंह, आनन्द कुमार, दीपक टम्टा, अशोक बुदियाल,गोविन्द सामन्त, कांस्टेबल सोनू कार्की, कमल तुलेरा, दशरथ राणा, मनोहर कापड़ी, सुरेन्द्र रौतेला, हेमा अजगला, रविन्द्र पाठक, प्रदीप कुमार, त्रिलोक, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।