आफत: SDM कार्यालय मे घुसा पानी, हुआ लबालब…

 

देहरादून। राजधानी देहरादून में दोपहर बाद हुई तेज भारी बारिश में जहां कई स्थानों पर जल भराव हुआ और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं देहरादून में SDM कोर्ट में भी भारी बारिश का असर साफ तौर पर दिखा और जल भराव के चलते दैनिक कामकाज के लिए आए लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इतना ही नहीं SDM कोर्ट में मौजूद स्टाफ ने भी किसी तरह कुर्सी पर बैठकर पैर ऊपर करके खुद को बचाया जबकि SDM दफ्तर में कोर्ट में मौजूद स्टाफ बेहद परेशान दिखा। राजधानी देहरादून में पानी निकासी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसी की बानगी देहरादून की SDM कोर्ट में दिखी।