दिल्ली।कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक राजभवन ने यह निर्देश तीन अर्जियों पर दिया, जिनमें आरोप लगे हैं कि प्राधिकरण की पॉश इलाके की महंगी भूमि गलत तरीके से सिद्धरमैया की पत्नी को दी गई।सरकार से जुड़े अधिकारियों और कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी है। इसके पहले सिद्धरमैया कह चुके हैं कि यदि राज्यपाल उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने की कैबिनेट की सलाह को अस्वीकार करते हैं और अभियोजन की अनुमति देते हैं तो कांग्रेस सरकार लड़ाई लड़ने को तैयार है। अधिवक्ता टीजे अब्राहम की अर्जी पर राज्यपाल गहलोत ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री से जवाब मांगा था।