हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में 10 साल छोटा एक देवर अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया। महिला अपने साथ नगदी, जेवर सहित अपनी तीन साल की बेटी भी ले गई। पति ने पुलिस में तहरीर लेकर पत्नी को खोज निकालने की गुहार लगाई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टेंपो चलाने वाला एक व्यक्ति काठगोदाम थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। करीब डेढ़ महीने पहले उसने अपने 18 साल के फुफरे भाई को काम के लिए हल्द्वानी बुलाया। उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही किराए पर एक कमरा भी दिलाया। फफुरा भाई उसके घर भी आने-जाने लगा। इस बीच युवक की अपनी भाभी के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी। फिर मोबाइल पर घंटों बात होने शुरू हो गई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनें। कुछ दिन बाद बच्चों ने यह बात अपने पिता को बता दी और पति- पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। बीते 13 अगस्त को जब उक्त व्यक्ति टेंपो चलाने घर से निकला तो महिला, देवर के साथ फरार हो गई।पति का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने पत्नी और अपने फुहेरे भाई को भी समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने और मौका पाते ही भाग गए। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।