ब्रेकिंग:::कार ने पीछे से मारी ई-रिक्शा को टक्कर, गर्भवती सहित चार की मौत

रुद्रपुर। रुद्रपुर में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। रामपुर-काठगोदाम एनएच में एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी दी। हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और चालक, गर्भवती समेत चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भूरारानी की रहने वाली गर्भवती ज्योति (25)पत्नी रविन्द्र को पेट दर्द होने पर परिजन मंगलवार रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि प्रसव में अभी समय है। तबीयत में सुधार होने पर बुधवार तड़के तीन से चार बजे के करीब ई-रिक्शा से महिला को घर को लाने लगे। गर्भवती के साथ परिजन उर्मिला, विभा, कांति देवी और ललिता भी थी। चालक मनोज  ई-रिक्शा से चारों को लेकर आ रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया। हादसे में गर्भवती ज्योति, चालक मनोज, विभा और उर्मिला की मौत हो गई। जबकि कांता देवी और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।इधर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।