लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में अधिक लाभ देने के नाम पर लाखों की ठगी

पिथौरागढ़।महेश पाल (क्राइम रिपोर्टर)
पिथौरागढ़ पुलिस ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में अधिक मुनाफा देने के नाम पर 1,74,044 की ठगी करने के मामले का खुलासा किया है। इस अपराध की जांच के दौरान, पुलिस द्वारा साइबर सैल की सहायता से इटावा, उत्तर प्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्त में लेकर बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस दिया गया है। 7 मार्च 2024 को जायल निवासी कल्याण सिंह चौहान ने झूलाघाट थाने में तहरीर देकर बताया कि 1 जनवरी को उन्हें अंजान नम्बरों से कॉल आया, जिनके द्वारा स्ययं को एचडीएफसी बैंक का बॉस बताते हुए कहा कि तुम्हारा पैंसा शेयर मार्केट में लगा हुआ है, यदि अभी पैंसा निकालना चाहते हो तो इसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जिसके एवज में उनके द्वारा अलग-अलग तिथियों में 1 लाख 74 हजार 44 रुपये की ठगी की। ठगी के मामले में शामिल तीन आरोपियों विवेक कुमार,मुकेश कुमार,रवि कुमार को बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस दिया गया है। टीम में अपर एसआई लेख सिंह राणा,रवींद्र नाथ, प्रभारी साइबर सेल के एसआई मनोज पाण्डेय शामिल रहे।