यहां पुलिस कर्मियों ने एसडीएम साहेब को पीटा


दिल्ली। एससी-एसटी के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन में एक एसडीएम साहब को पुलिस कर्मी ने पीट दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला बिहार के पटना का है। बुधवार को डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तभी एक पुलिसवाले में एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंडलेकर पर ही लाठी चला दी। इससे एसडीएम साहब बिलबिला उठे। पुलिस अफसर ने तुरंत सिपाहियों को रोका। इसके बाद वहां मौजूद वैसे सीनियर पुलिस पदाधिकारी जो एसडीएम को पहचान रहे थे, उन लोगों ने तुरंत सिपाहियों को रोका। तब तक उन्हें कुछ लाठियां लग चुकी थी। इसके बाद पुलिस अफसर और जवानों इसके लिए एसडीएम से माफी मांगी और कहा कि सर गलती से हो गई। दंडाधिकारी एमएच खान का कहना है कि डाक बंगला चौराहे पर जब प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ाना चाहा तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस दौरान पांच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लाठी चार्ज के दौरान पटना एसडीएम को भी इसका सामना करना पड़ा। उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने लाठी जड़ दिया।