पिथौरागढ़। धौलकांडा के ठुमरियाईजर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पाण्डेय ने कहा कि गांव में पैदल चलने के लिए रास्ते तक नहीं हैं। स्कूली बच्चों,महिलाओं को आवाजाही करने के में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय केशव दत पाण्डेय ने बताया कि लोग सड़क के अभाव में पलायन करने के लिए मजबूर हैं। धौलकांडा से कुन्कू तक सड़क निर्माण किया गया जो पूर्व में ठुमरियाईजर तक प्रस्तावित था। सड़क न होने से 18 से अधिक परिवार आजादी के बाद से आज तक सड़क सुविधा से वंचित चल रहे हैं। कहा कि अगर सड़क निर्माण नहीं किया जाता है तो वह आगामी चुनाव बहिष्कार करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन,प्रशासन की होगी।