शादी के बाद भी प्रेमी से नहीं छूटा मोह, पत्नी फरार हुई तो ससुर को बताया,‌ पति के साथ ही मारपीट 

मुरादाबाद। सम्राट अशोक नगर मझोला में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकित सैनी का विवाह 20 अप्रैल 2022 को छाया सैनी निवासी चाऊ की बस्ती से हुआ। छाया के शादी से पूर्व संबंध सोनू निवासी असमोली से थे। नौ जुलाई को पति की गैर मौजदूगी में पांच लाख की ज्वैलरी, दो लाख रुपये की नकदी के साथ महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया। इसकी शिकायत ससुर सत्यप्रकाश से की। इस पर वह अन्य साथियों व पत्नी के साथ घर आए। घर में तोड़फोड़ शुरू कर कर दी। विरोध करने पर जमकर मारपीट भी की। इसके बाद मझोला पुलिस से शिकायत की, मगर उन्होंने केस दर्ज नहीं किया। मजबूरन कोर्ट के आदेश पर पत्नी, ससुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज कराया। मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।