पिथौरागढ़ से 11 डॉक्टर जाएंगे, आएगा एक भी नहीं 

पिथौरागढ़। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जूझ रहे लोगों को सरकार ने एक और झटका दिया है। जनपद में कार्यरत एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक का भी तबादला हो गया है‌। उनकी जगह नए ईएनटी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की है। जिसके बाद अब  लोगों को नाक, कान और गले के इलाज भी यहां नहीं मिल पाएगा। शुक्रवार को शासन स्तर से चिकित्सकों के तबादले हुए हैं। इनमें जनपद में कार्यरत 11 चिकित्सक ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. कवीता लोहनी, नेत्र सर्जन डॉ. कैलाश बृजवाल, फीजिशियन डॉ. एसएस कुंवर, डॉ. राजेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. स्मृता बृजवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. एमके जयसवाल, डॉ. प्रेमा फकलियाल, डॉ. देवेन्द्र सिंह महर, डॉ. सचिन प्रकाश, डॉ. रविशंकर श्रीवास्तव,  भी हैं। चारों का भी तबादला नैनीताल हुआ  है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां से 11 डॉक्टर एकसाथ जा रहे हैं लेकिन आ कोई नहीं रहा। इधर पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल का कहना है कि शासन स्तर से तबादले की सूची मिली है।
——–