दिल्ली। नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। जिसमें एक व्यक्ति वहां मौजूद महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति सफाईकर्मी के रूप में पहचाना गया है। बताया जा रहा है कि यह सफाईकर्मी पोस्टमार्टम हाउस में एक बाहरी महिला को लेकर आया। मुर्दो के बीच ही दोनों रोमांस करने लगे। इस बीच सफाईकर्मी के दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। वीडियो सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। इधर वीडियो के सामने आने के बाद पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बाहरी महिला की पोस्टमार्टम हाउस में एंट्री से शवों के साथ छेड़छाड़ की आशंका बढ़ गई है, और ऐसा भी हो सकता है कि शवों से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया हो। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।