पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण पर 26 अगस्त को गंगोलीहाट पहुंचेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री धामी सोमवार सुबह 11:50 बजे गंगोलीहाट स्थित दशाईथल हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वह कार से महाकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। बाद में वह ब्यालपाटा मैदान पहुंचकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंग। मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन से भी संवाद करेंगे।