पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ग्वाल का स्थानीय एक होटल में स्वागत कार्यक्रम किया गया। ग्वाल ने कहा कि वह पार्टी के लिए राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
आप पार्टी की एक बैठक का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया जिसमें नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत हुआ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ग्वाल ने कहा कि वह राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश में भाजपा ने राजनीतिक मूल्यों को हाशिए में डाल दिया है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल की विचारधारा की जरूरत है । जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रिटा. लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर, कैप्टन महादेव भट्ट, छबिलाल वर्मा, डा. लोकेश जोशी, कैलाश कठायत, अतुल माथुर , पंकज सैनी, प्रदीप सीपाल, सुनील, भावेश, रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।