हिलजात्रा का आयोजन 4 सितम्बर को होगा।

पिथौरागढ़। ऐतिहासिक लोक पर्व हिलजात्रा का आयोजन 4 सितम्बर को होगा। शिव के अवतार लखिया भूत और उनके गढ़ तथा हिरन, चीतल सहित कई सांस्कृतिक आयोजन स्थानीय कुमौड़ क्षेत्र में हर वर्ष किया जाता है। सुख, शांति, अच्छी फसल के लिए महर जाति के लोग अपने आराध्य लखिया भूत का आभार व्यक्त करते हैं। इसकी तैयारी को लेकर यहां युवाओं ने मुखौटा, आदि पारंपरिक वस्त्र बनाने शुरू कर दिए हैं। इस तैयारी में संजय महर, नवीन महर, राजेन्द्र, उमेश महर, बल्लू महर, किरन सहित कई लोग जुटे हुए हैं।